जब समंदर ने बचाई उर्फी की लाज, सीप से बनी ड्रेस पहन दिखाई कातिल अदाएं

Hotness Overloaded: अब तक उर्फी जावेद (Urfi Javed) के कितने ही रंग हम और आप देख चुके हैं। फैशन ऐसा कि देखते ही होश उड़ जाए। उस पर अदाएं भी कातिलाना। उर्फी जो ना करें सो थोड़ा। कभी फूल तो कभी फोटो तो कभी कपड़ों को छोड़ पेंट से ही शरीर को रंगकर बना लेती हैं ड्रेस। हसीना का अंदाज ही कुछ ऐसा है। लेकिन हद तो तब हो गई जब हसीना की लाज खुद समंदर को बचानी पड़ी…जी हां…समंदर किनारे से उर्फी ने ऐसी तस्वीरें शेयर कर दीं जिसे देख दिल मचल उठे हैं और खुद लहरों में भी उफान आ गया।

जब उर्फी ने पहनी सीपियों से बनी ड्रेस

उर्फी जावेद हमेशा ही अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। क्योंकि उनके लिबास होते ही इतने अनूठे हैं और जितने अनूठे उतने ही बोल्ड। खास बात ये है कि इन आउटफिट को उर्फी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करती हैं। वहीं समंदर किनारे उर्फी ने कुछ ऐसा स्टाइल दिखाया जिसे देख लोगों के होश फाख्ता हो गए थे। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने खूब हल्ला मचाया। ऐसा क्या था उर्फी के इस आउटफिट में इस वीडियो में आप ही देख लीजिए।

तो देखा आपने कितनी बिंदास हैं उर्फी जावेद…क्योंकि इस लिबास को पहनने के लिए जो हिम्मत चाहिए वो बस उर्फी ही दिखा सकती हैं। आप-पार दिखने वाले इस कपड़े को खुद पर लपेट उर्फी ने जब ये फोटोशूट करवाया तो सोशल मीडिया पर बवाल होना ही था। लेकिन उर्फी को किसी बात की फिक्र कहा।

बदन को करा लिया पेंट

वहीं लगता है उर्फी भीड़ में सबसे अलग दिखने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. कम से कम हाल ही में सामने आया उनका ये लुक तो यही बात साबित करता है।

उर्फी जावेद ने हाल ही में कपड़े छोड़ खुद को पेंट से ही रंग लिया और जिसने भी उर्फी को ऐसे देखा उसने दांतों तले उंगलियां दबा ली।